[Team Insider] त्रिकूट रोपवे हादसे मैं मंगलवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत 12 लोगों को बचा लिया गया। ट्राली में फंसे अब तक 45 लोगों को बचा लिया गया है। अभी भी 4 से 5 लोग फंसे हुए हैं। जिनको निकलने का प्रयास किया जा रहा है। ITBP, NDRF आरे पुलिस बल व स्थानीय लोगों की संयुक्त रेस्क्यू जारी है । वही इस रेस्क्यू के दौरान सांसद निशिकांत दुबे मौजूद रहे उन्होंने कहा की 2 से 4 घंटों में बचे लोगों को भी सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।
12 लोगों को रेस्क्यू कर बचाया गया
बता दें कि त्रिकूट पर्वत रोपवे हादसा रामनवमी के दिन शाम में हुआ था। करीब 60 लोग ऊपर फंसे थे। जिनमें से 12 स्थानीय लोगों को रविवार को ही बचा लिया गया । वही करीब 33 लोगों को सोमवार को बचाया गया। मंगलवार को 12 लोगों को रेस्क्यू कर बचाया गया। सोमवार की शाम एयरलिफ्ट के दौरान हेलीकॉप्टर में घुसने से पहले सेफ्टी बेल्ट खुल जाने के कारण एक युवक 860 फीट खाई में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी। इस हादसे के बाद शाम को रेस्क्यू रोक दिया गया था। इसके बाद सोमवार की सुबह से फिर से रेस्क्यू शुरू किया गया।