[Team insider] कोयलांचल धनबाद में कोयले के अवैध कारोबार पर जिला प्रशासन का एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। अहले सुबह गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के घोड़ामुर्गा में हुए बड़ी कार्रवाई में कोयले से लदी 6 बड़ी ट्रक,एक जेसीबी,एक पिक अप वैन जब्त हुआ है जबकि 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
देश के अलग अलग राज्यों में भिजवाया जाता है कोयला
बताया जाता है कि झरिया इलाके के सिंह बंधुओं के आउटसोर्सिंग से हाईवा के माध्यम से उक्त डिपो में कोयले का भंडारण किया जा रहा था और वहीं से विभिन्न ट्रकों में कोयले को लोड करके देश के अलग अलग राज्यों में संचालित कोयला मंडियों की ओर डिस्को पेपर के माध्यम से भिजवाया जाता है। अंचलाधिकारी रामजी वर्मा ने बताया कि पकड़े गए सभी वाहनों को स्थानीय गोविंदपुर थाने के हवाले कर दिया गया है और जांच चल रही है।