[Team insider] धनबाद रेलवे स्टेशन पर बुधवार की अहले सुबह मुंबई मेल जैसे ही रुकी कुछ यात्रियों ने चार बैग लिफ्टर अपराधियों की पिटाई शुरू कर दी। लात-घुसे की हो रही बरसात के बीच उसके सहयोगी एक महिला और एक नाबालिग भाग खड़े हुए। लेकिन दो अपराधियों की जमकर मरम्मत होती रही। बाद में GRP और RPF के पदाधिकारी पहुंचे उनसे पूछताछ की तो दो में से एक बैग बरामद हो गया।
चार संदिग्ध भगाने की कर रहे थें कोशिश
वहीं जिस यात्री की बैग चोरी हुई थी उसने घटना की जानकारी देते हुए, बताया कि वह जबलपुर का रहने वाले हैं और एस 7 में सफर कर रहे थें। जब नींद खुली तो देखा उनका बैग और एक महिला यात्री का पर्स गायब है और चार संदिग्ध भगाने की कोशिश कर रहे थें। यात्रियों ने उन्हें पकड़ लिया और GRP को इसकी सूचना दी। जबकि जीआरपी के ASI विवेक कु मिश्रा ने बताया कि यात्रियों की सूचना पर हिरासत में लिया गया है। अगले स्टेशन में शिकायत दर्ज यात्री के द्वारा कराने की बात कही गयी है।