[Team insider] मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जन्मोत्सव के मौके पर मनाया जाने वाले रामनवमी के मौके पर जिले में कोरोना संक्रमण काल के दो वर्ष बाद इस दफा जुलूस एवं शोभायात्रा निकालने की अनुमति दी गई है। शोभा यात्रा निर्विवाद रूप से निकाला जा सके एवं किसी तरह की कोई शांति एवं सद्भावना की कमी ना हो किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस ना पहुंचाएं इन तमाम बातों को लेकर धनबाद के गोविंदपुर थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में तमाम अखाड़ा समिति से जुड़े लोगों, डीजे संचलाक एवं प्रशासनिक और पुलिस के पदाधिकारी मौजूद रहे।
शांतिपूर्ण तरीके से निकाली जाएगी रामनवमी की शोभायात्रा
बैठक में डीएसपी अमर कुमार पांडेय बीडीओ संतोष कुमार थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे बैठक में निर्णय लिया गया की शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। डीजे का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा शाम 6:00 बजे तक जुलूस को समाप्त कर दिया जाएगा।
अवहेलना करने पर उन पर एफआईआर दर्ज की जाएगी
मीडिया से बात करते हुए डीएसपी ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल की वजह से पिछले 2 वर्षों से झांकी नहीं निकाली जा रही थी। इस बार सरकार ने अनुमति दी है लेकिन सरकार की सभी शर्तों को मानना अखाड़ा निकालने वालों के लिए आवश्यक है। अवहेलना करने पर उन पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। किसी भी परिस्थिति में किसी धर्म संप्रदाय विशेष के खिलाफ टीका टिप्पणी या नारेबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जुलूस संपन्न होने तक इलाके में बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी।