[Team insider] धनबाद के बाघमारा प्रखंड के नगरीकला गांव के लोग इन दिनों हैचरी(मुर्गी फार्म) की गंदगी से उतपन्न मखियों के जानलेवा प्रकोप से परेशान हैं। महिला व ग्रामीणों ने पिछले दिनों उग्र होकर अंडा फैक्ट्री के बाहर पिछले दिनों प्रदर्शन किया था। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को ट्वीट किया था अब शिक्षा मंत्री ने धनबाद उपायुक्त को ट्वीट कर मामले में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
बच्चों की पढ़ाई भी हो रही है प्रभावित
स्थानीय लोगों का घर-आंगन उक्त हैचरी के कारण दुर्गंध और मक्खियों का प्रकोप से अत्यधिक प्रभावित हैं। स्थिति यह है कि लोगों को घर में रहना मुश्किल हो गया है, यहां तक कि बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। मक्खियों के प्रकोप से नाराज ग्रामीणों ने मंत्री जगन्नाथ महतो से मदद की गुहार लगाई थी और उक्त इलाके का वीडियो भेजा था। जिसके बाद में मंत्री जगन्नाथ महतो ने धनबाद उपायुक्त को ट्वीट करके पूरे मामले में तत्काल संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर ग्रामीणों को इस समस्या से निदान दिलाने का निर्देश दिया है।
आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे ग्रामीण
उपायुक्त कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता अजित महतो ने बताया कि अगर मंत्री के ट्वीट के बाद भी जिला प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया और लोगों को दुर्गंध एवं मक्खियों से निजात नहीं दिलाई तो आने वाले वक्त में जोरदार आंदोलन करने के लिए ग्रामीण बाध्य होंगे।
जांच रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई
वही मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त ने बताया कि हेचडी संचालन के लिए और उसके कचरे का डिस्पोजल के लिए जो भी गाइडलाइन है। अगर उसका अनुपालन प्रबंधन के द्वारा नहीं किया जा रहा है और ग्रामीणों को परेशानी हो रही है तो इस मामले को लेकर जिला स्तर पर जिला पशुपालन विभाग एवं अन्य विभाग के 3 डॉक्टर एवं पदाधिकारियों को भेजा गया है। उनके द्वारा जांच रिपोर्ट दी जाएगी जिसके बाद कार्यवाही होगी।