[Team Insider] धनबाद जिले में अवैध कोयले की चोरी लगातार सुर्खियों में बनी रहती है। वही ताजा मामला खानुडीह रेलवे स्टेशन का है। जहां एक नाबालिक अपनी जान जोखिम में डालकर चलती मालगाड़ी से कोयला चोरी कर रहा है । अवैध कोयला कारोबार से जुड़े लोग नाबालिगों से कोयला चोरी करवा रहे। चलती मालगाड़ी के एक वेगन से दूसरे वेगन पर नाबालिग बेखौफ होकर छलांग लगाते हुए कोयले का टुकड़ा नीचे फेंक रहा है। जहां उसे अपनी जान की भी परवाह नहीं है।
खानुडीह रेलवे स्टेशन का मामला
यह मामला आद्रा रेल डिवीजन का खानुडीह रेलवे स्टेशन से कुछ दूर स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास का है। इस रेलवे क्रॉसिंग के एकदम नजदीक बेनीडीह रेल साइडिंग है। जहां बीसीसीएल ब्लॉक दो का केकेसी मेन साइडिंग तथा बीसीसीएल एरिया वन का लिंक साइडिंग है। यहा से मालगाड़ी कोयला लेकर जैसे ही निकलती है। रेलवे क्रॉसिंग के पास ही नाबालिक बच्चे चलती मालगाड़ी में चढ़कर कोयला उतारने लग जाते हैं।
जिम्मेदार कौन ?
मालगाड़ी के ठीक ऊपर हाईटेंशन तार है। जो पल भर में किसी को भी जलाकर राख बना देगी । वही चलती ट्रेन में छलांग लगाने से अगर जरा सी भी चूक हुई। तो नाबालिग रेल पटरी के नीचे आ सकता है। नहीं तो हाइपरटेंशन तार के चपेट में आ जाएगा। अब सवाल यह उठता है कि अगर कोई हादसा हो जाए तो जिम्मेदार कौन होगा? अवैध तरीके से खदानों से दिनदहाड़े कोयला कटाई की जा रही है। दिनदहाड़े कोयला ढुलाई होती है। लेकिन ना ही पुलिस कार्रवाई कर रही है ना ही प्रशासन और ना ही सत्ता में बैठे शासन करने वाली सरकार।
मामले की होगी जांच
वहीं इस मामले में कानूनी स्टेशन मास्टर आर के चौधरी ने कहा कि मालगाड़ी से कोयला उतारने वालों पर समय-समय पर आरपीएफ द्वारा कार्रवाई की जाती है। दोबारा मालगाड़ी से कोयला उतारा जा रहा है साथ ही चलती मालगाड़ी में नाबालिक बच्चे द्वारा इस तरह का काम किया जा रहा है या अवैध कोयला कारोबार से जुड़े लोगों करवा रहे है। इसकी जांच की जाएगी।