[Team Insider] धनबाद के गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के साहेबगंज हाईवे जीरो प्वाइंट पर स्थित अपना नर्सिंग होम में शनिवार रात ईलाजरत बिजली विभाग के रिटायर्ड कर्मी रामचंद्र रजक नामक मरीज की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने हंगामा किया और अस्पताल प्रबंधन, वार्ड बॉय और चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया।मौके पर पहुंची गोविन्दपुर थाने की पुलिस भी कुछ समय तक तमाशबीन बनी रही और अस्पताल के कर्मी और परिजनों के बीच तीखे आरोप प्रत्यारोपण होते रहें।
ICU में नहीं हुई सही मॉनिटर
दरअसल विलेज रोड रामनगर निवासी रामचन्द्र रजक को ईलाज के लिए भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि ICU में मॉनिटर नही चल रहा था। समय रहते मरीज को रुपये ऐंठने की लालच में हायर सेंटर रेफर नही किया गया।इसके अलावे अस्पताल कर्मी शराब के नशे में मरीज की देखरेख में लगे थें।प्रबंधन, अस्पताल कर्मी और चिकित्सकों की लापरवाही से उनके मरीज की मौत हो गयी। इस मामले की जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
सभी आरोप गलत
वहीं अस्पताल के प्रबंधक ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि इलाज में किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं हुई है। कई चिकित्सकों की देखरेख में इलाज किया गया है। मरीज के परिजनों के तरफ से लगाए गए सभी आरोप गलत है।