[Team insider] कोयलांचल धनबाद में एक बार फिर न्यायालय के आदेश के बाद एक मार्केट को खाली कराने पहुंची जिला प्रशासन, पुलिस और मजिस्ट्रेट को जोरदार विरोध का सामना करना पड़ा। मामला धनबाद के पुराना बाजार स्थित जनता मार्केट की है, जहां पिछले कई वर्षों से जनता मार्केट को लेकर दो पक्षों मोहम्मद सरफराज अहमद और मुसिर आलम जहांगीर के बीच न्यायालय में मुकदमा दायर था।
मालिकाना हक को लेकर चल रहा था मुकदमा
मुकदमा मालिकाना हक को लेकर चल रहा था और वर्षों बीत जाने के बाद न्यायालय का फैसला दूसरे पक्ष मुसिर आलम जहांगीर के पक्ष में सुनाया गया। जिसके बाद दूसरे पक्ष ने कोर्ट के आदेशानुसार तमाम अधिकारियों और पुलिस बलों के साथ मार्केट को खाली कराने पुराना बाजार पहुंचे जहाँ मजिस्ट्रेट बंधु कश्यप की मौजूदगी थी। लेकिन यहां पर मार्केट के भीतर तकरीबन 55 दुकानदार हैं जिन्होंने न्यायालय और जिला प्रशासन के टीमों का जम कर विरोध किया।
मरना पड़े तो हम मरने को हैं तैयार
दुकानदारों ने कहा कि विवाद दो मकान मालिकों के बीच की है और हमें न्यायालय के द्वारा दुकान खाली कराने को लेकर अभी तक कोई भी नोटिस जारी नहीं किया गया है और इस हालत में हम अचानक दुकान नहीं खाली करेंगे। इसके लिए हमें मरना पड़े तो हम मरने को तैयार हैं। यही नहीं उन्होंने कहा कि दुकान सील करने से पहले दुकान के भीतर हमें सामानों के साथ सील कर दें। हम मारने को तैयार ही। भूखे मरने से अच्छा होगा कि हमें दुकान के भीतर ही मर जाएं।