[ Team Insider] गर्मी के दस्तक देते ही लोगों का गर्मी से हाल बेहाल होने लगा है। बढ़ते तापमान के साथ गर्मी बहुत पड़ रही है। गर्म पछुआ हवा के बहाव के कारण गर्मी ज्यादा बढ़ने लगी है। कई इलाकों में भीषण लूं भी चल रही है। बात करे तापमान की तो राज्य के कई इलाको में तापमान 40 डिग्री है । वही कोई कोई इलाके में 40 डिग्री के भी पार पारा चढ़ गया है ।
मंगलवार को भी लू के आसार
मौसम विभाग के अनुसार 5 अप्रैल को भी लू के आसार हैं। फिलहाल लोगों को गर्म तेज हवाएं और लू के प्रकोप से राहत नहीं मिलेगी । मंगलवार को गढ़वा, डाल्टनगंज, लातेहार, चतरा, सिमडेगा, और गिरिडीह में लू चलेगी। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है ।
रविवार को कुछ हिस्सों में छाए रहे बादल
बात करें रविवार की तो संथाल परगना हिस्सों में बादल छाए रहे, तो दूसरी ओर मांडर, लोहरदग्गा में सुबह कोहरे दिखाई दिया । जहा लोगो को गर्मी से थोड़ी बहुत रहत मिली। वही उत्तर पश्चिमी हिस्सों की जहा लू का प्रकोप जारी रहा।