[Team insider] कोरोना संक्रमण महामारी के कारण स्कूल और कॉलेज कई दिनों से बंद है बच्चों के पठन-पाठन बाधित हो रही है। राज्य मैं स्कूल खोला जाए इसको लेकर कई दिनों से अभिभावक और कई संगठन के लोग भी मांग कर रहे हैं। शुक्रवार को इस मसले पर शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने कहा कल आपदा सचिव और शिक्षा विभाग के साथ बैठक किया जाएगा। उसमें कई अहम फैसले लिए जाएंगे। अन्य राज्य में स्कूल खोले गए हैं, तो फिर झारखंड में स्कूल क्यों नहीं खोला जाएगा। हम लोग जल्द बच्चों के लिए स्कूल खोलने की तैयारी कर रहे हैं और जल्द ही स्कूल खोला जाएगा।
मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थियों से की अपील
शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थियों के लिए अपील की है कि जो पिछले 2 सालों से उन्हें प्रमोट कर दिया जाता था, वह अब नहीं होने वाला है। इसको लेकर आप पढ़ाई करना शुरू करें। परीक्षा ऑफलाइन हो या ऑनलाइन हो लेकिन अब उन्हें परीक्षा देना होगा।
लंबे समय से कर रहे हैं मांग: आलोक दुबे
वहीं पासवा के अध्यक्ष आलोक दुबे ने कहा हमलोग लंबे समय से मांग कर रहे हैं। नर्सरी से लेकर 12वीं तक स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा मंत्री ने पहल किया है। शनिवार को बैठक है। आपदा विभाग सचिव और शिक्षा विभाग के साथ और हम लोग के साथ भी उनकी बैठक उनके आवास पर आयोजित की गई। है। उम्मीद है जल्द ही राज्य में स्कूल अब खोल दिए जाएंगे।