Jharkhand Election 2024: झारखंड में निष्पक्ष विधानसभा चुनाव 2024 संपन्न कराया जाए, इसके लिए चुनाव आयोग के निर्देश का सख्ती से पालन किया जा रहा है। इसी बीच झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा पर बरहरवा अंचल क्षेत्र के लाधोपाड़ा में चेकपोस्ट पर कार की तलाशी के दौरान जांच टीम ने 77 हजार से ज्यादा कैश बरामद किया है।
सीओ रामजी वर्मा ने बताया कि ‘पश्चिम बंगाल की ओर से झारखंड में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही है, वाहन जांच अभियान को लेकर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। उड़न दस्ता की टीम भी लगातार सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में वाहनों की जांच कर रही है, जांच के दौरान कार से बरामद 77 हजार 100 रुपए कैश को जब्त करते हुए बरहरवा थाने को सौंप दिया गया है।’
इधर बरहरवा थाना पुलिस का कहना है कि ‘क्षेत्र में निष्पक्ष चुनाव कराना चुनाव आयोग की प्राथमिकता है। कोटालपोखर थाना क्षेत्र के जीवनपुर व रहीमटांड़ के चेकपोस्ट का भी निरीक्षण किया गया, इस मौके पर बरहरवा थाना पुलिस के पदाधिकारी और जवान मौजूद रहे।’