चुनाव आयोग ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की जामताड़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी द्वारा भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन को लेकर विवादित बयान देने के मामले पर जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। राज्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के जरिए जामताड़ा के उपायुक्त को रिपोर्ट देने को कहा गया है। चुनाव आयोग का कहना है कि ‘जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रावधान के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।’
बता दें कि इरफान अंसारी पर भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाने पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने मुख्य सचिव एल खियांग्ते, डीजीपी अजय कुमार सिंह समेत कई पुलिस अफसरों को नोटिस जारी किया है और उनको 3 दिन में मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है।
दरअसल 24 अक्टूबर को कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी ने जामताड़ा आरओ कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे, जहां नामांकन के बाद आरओ कार्यालय के पास ही उन्होंनें प्रेस को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने सीता सोरेन को लेकर विवादित टिप्पणी देते हुए ‘रिजेक्टेड’ कहा था।