Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर BJP तैयारियों में जुटी हुई है, पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम स्टार प्रचारकों से चुनावी सभा को लेकर 1 नवंबर से लेकर 10 नवंबर के बीच का समय मांगा गया है। कहा जा रहा है कि BJP के स्टार प्रचारक पीएम मोदी और अमित शाह के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की चुनावी सभा और रैली दीपावली के बाद होगी।
दरअसल चुनाव के लिए BJP की ओर से PM मोदी की झारखंड में 6 चुनावी सभा प्रस्तावित हैं, प्रधानमंत्री की चुनावी सभा पार्टी के सभी 6 सांगठनिक प्रमंडलों में कराने की तैयारी चल रही है। कहा जा रहा है कि चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी और अमित शाह बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और बंग्लादेशी घुसपैठ जैसे तमाम मुद्दों पर हेमंत सोरेन सरकार को घेर सकते हैं, इसके अलावा पेपर लीक का मुद्दा भी चुनावी मुद्दा बनेगा।
कुछ समय पहले ही पीएम ने 2 रैलियां की थी, उनकी पहली रैली 15 सितंबर को जमशेदपुर में आयोजित की गयी थी, जबकि दूसरी रैली 2 अक्टूबर को हजारीबाग में थी, जहां उन्होंने बीजेपी के परिवर्तन यात्रा का समापन किया था।