झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 से पहले सभी पार्टियों अपनी जीत का परचम लहराने के लिए तैयार हैं, ऐसे में सभी एक-दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘भारतीय जनता पार्टी ने मुझे रोकने के लिए अपनी पूरी कौरव सेना उतार दी है, लेकिन झारखंड की जनता पर मेरा अटूट विश्वास है। मेरे साथ झारखंडियों का आशीर्वाद है, बीजेपी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती।’
हेमंत सोरेन ने परिवारवाद की मुद्दे पर भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘सबसे ज्यादा परिवारवाद बीजेपी में होता है, मेरे पास उनके ऐसे पांच दर्जन परिवारों के नाम हैं। अगर मैं उनके नाम गिनाने पर आया, तो वे पाखंडी भाग जाएंगे। बीजेपी के लोग मेरे पिता के बारे में अपशब्द कहते हैं, इसलिए उन्हें सावधान कर रहा हूं क्योंकि शेर का बच्चा शेर ही पैदा होता है।’
हेमंत सोरेन ने बीजेपी की कौरव सेना पर हमला करते हुए कहा कि ’35 सालों के संघर्ष के बाद झारखंड को अलग राज्य का दर्जा मिला। इस लड़ाई में हमारे कई लोग शहीद हुए, लेकिन सत्ता की जिम्मेदारी बीजेपी को मिली, भाजपा के लोग दलित, आदिवासी और पिछड़े लोगों के घोर विरोधी हैं। 20 सालों तक उन्होंने हमारे राज्य का खून चूसा, लेकिन हमने कमर कसी और 2019 में डबल इंजन की सरकार को जड़ से उखाड़कर फेंक दिया।’
सीएम हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि ‘हमारी पूरी कोशिश है कि 2024 को रण भी झारखंड मुक्ति मोर्चा ही जीते, जिससे दलित, आदिवासी और पिछड़े लोगों को भला हो सके। अगर राज्य में फिर से एनडीए या बीजेपी की सरकार आ गई तो वे फिर हमारे लोगों पर अत्याचार करेंगे। ‘