[Team Insider] रांची जिले के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा समेत 13 पुलिस कर्मियों को वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। राज्यपाल राजधानी रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस कर्मियों को वीरता पदक से सम्मानित करेंगे।
बेहतर अनुसंधान और असाधारण आसूचना पदक से सम्मानित
बेहतर अनुसंधान और असाधारण आसूचना पदक से पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को राष्ट्रपति का वीरता पदक मिला है। जिसे गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल रमेश बैस प्रदान करेंगे।वहीं गिरिडीह में तैनाती के दौरान नक्सलियों के खिलाफ करावई के लिए तत्कालीन एएसपी अभियान दीपक कुमार को भी वीरता पदक मिला है। वर्तमान में दीपक कुमार सीआरपीएफ में हैं।इसके साथ ही कॉन्स्टेबल हेमंत कुमार चौधरी, अजीत कुमार, संजीव कुमार सिंह, टंडवा के एसडीपीओ शंभु कुमार सिंह को छतरपुर में माओवादियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर वीरता पदक दिया गया है।
वीरता पदक से होंगे सम्मानित
इसके साथ ही जगुआर के एसाल्ट ग्रुप के कमांडेंट रहे विभाष तिर्की, प्रोवेशनर डीएसपी विमलेश कुमार त्रिपाठी, हवलदार जुरेंद्र सोय, राजेश कुमार साहू, तसादुक अंसारी को वीरता पदक से सम्मानित किया गया है।
उत्कृष्ट अनुसंधानक पदक
इसके आलावे झारखंड पुलिस के विशेष शाखा के इंस्पेक्टर मणिभूषण प्रसाद, डीएसपी परमेश्वर प्रसाद, नीरज कुमार और दरोगा पुष्पराज कुमार को होम मिनिस्टर का उत्कृष्ट अनुसंधान पदक मिलेगा। जबकि विशेष शाखा के हुलास डीएसपी मनीष टोप्पो, एसआई हुसास पूर्ति, जोन प्रकाश सुरीन, पंकज कुमार राय, संजय कुमार डे, लारेंस गुड़िया को असाधारण आसूचना पदक से नवाजा जाएगा।