[Team Insider] राज्य में लगातार सड़क दुर्घटना के मामले देखने को मिल रहा है। जहा आए दिन लगातार सड़क हादसे की घटना बढ़ रही है। वही ताज़ा मामला गिरीडीह के बगोदर थाना क्षेत्र का है। जहा शुक्रवार की सुबह सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
क्या है पूरा मामला
बता दे की मृतकों में सीआरपीएफ का एक जवान भी शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार अनियंत्रित कार पहले रोड किनारे स्थित पेड़ से टकरा गया और फिर पलटी कर गई। घायलों को इलाज के लिए बगोदर सीएचसी में प्राथमिक इलाज किए जाने के बाद हजारीबाग रेफर कर दिया गया है। कार पर सवार सभी लोग बारात से लौट रहे थे। बगोदर के अटका से जिले के खोरीमहुआ बारात गई हुई थी। बारात से लौटने के दौरान यह हादसा हुआ है। हजारीबाग जिले के बरकठ्ठा थाना क्षेत्र के मासीपीढ़ी निवासी अरूण कुमार एवं छोटी ठाकुर की मौके पर हीं मौत हो गई। इसमें अरूण कुमार के सीआरपीएफ में कूक के पद पर नियुक्त थे ।