[Team Insider] झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की । इस मुलाकात के दौरान उन्होंने राज्य की स्थिति पर चर्चा की । प्रदेश के ताजा राजनीतिक हालात के बीच यह मुलाकात काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दरअसल बीजेपी की तरफ से लगातार एजेंट और कांग्रेस के गठबंधन की सरकार को घेरने की कोशिश की जा रही है।
रघुवर दास ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर लगाये गंभीर आरोप
राज्यपाल से मुलाकात कर बीजेपी की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन , उनकी पत्नी कल्पना सोरेन , भाई बसंत सोरेने के साथ ही मुख्यमंत्री के करीबी और प्रेस सलाहाकार अभिषेक प्रसाद पर खनिज लीज गलत तरीके से लेने ,गलत तरीके से जमीन का आवंटन , शेल कम्पनियों में निवेश जैसे कई गंभीर आरोप लगाये । इसके साथ ही खनिज लीज मामले में जहां झारखँड हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से जबाव तलब किया है।
राज्य सरकार की पूरी दस्तावेज एक रिपोर्ट के माध्यम से तलब किया
वहीं दूसरी ओर चुनाव आयोग द्वारा भी राज्य सरकार से पूरी दस्तावेज एक रिपोर्ट के माध्यम से तलब किये जाने के बाद मुख्य सचिव द्वारा भेजा गया है । इन सबके बीच आय़ से अधिक सम्पत्ति मामले में सीबीआई कोर्ट द्वारा सजा सुनाये जाने के बाद कांग्रेस के विधायक बंधू तिर्की की विधानसभा की सदस्यता खत्म हो गयी है। वहीं भाजपा के कांके विधायक समरीलाल पर गलत जाति प्रमाणपत्र आधार पर चुनाव लड़ने के मामले में आयी जांच रिपोर्ट सही पायी गयी है। और विधानसभा ने इस पर निर्णय लेने के लिए फाईल राजभवन भेजा है ।
बीजेपी की स्ट्रटेजी बदल सकती है
झारखंड की राजनीति को करीब से जानने वालों को कहना है कि राज्यपाल के लौटने के बाद झारखंड में राजनीतिक उठापटक देखने को मिल सकता है। बताया जा रहा है कि अमित शाह से मुलाकात के बाद बीजेपी की स्ट्रटेजी बदल सकती है। बीजेपी और भी हमलावर हो सकती है ।