[Team insider] संकट मोचन हनुमान जी का जन्मोत्सव गुमला जिला में शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगह हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया गया। हनुमान जी की जन्मस्थली आंजन धाम में हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आंजन धाम मंदिर जय हनुमान, जय बजरंग बली व जय श्री राम के नारों से गुंजता रहा। रांची, गुमला, लोहरदगा,यूपी व आस-पास के कई जिलों से श्रद्धालु आंजन धाम पूजा करने पहुंचे थे। लोगों ने पूजा अर्चना कर अपनी मनोकामना पूर्ति का वरदान संकट मोचन हनुमान से मांगी।
श्रद्धालुओं का पूजा अर्चना के लिए तांता लगा रहा
दिन भर आंजन गांव में श्रद्धालुओं का पूजा अर्चना के लिए तांता लगा रहा। पूरा आंजन गांव भक्ति व आस्था से सराबोर नजर आ रहा था। पूजा अर्चना के लिए उपर आंजन व नीचे आंजन दोनों स्थानों पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी। गुमला शहर से हजारों की संख्या में लोग दो पहिये, तीन पहिये व चार पहिये वाहनों से आंजन धाम पहुंचे थे। वहीं आंजन व आस-पास के गांवों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने आये थे। सांसद के अलावे एसडीओ रवि आनंद व बाहर से आये कई अधिकारियों ने भी आंजन धाम में पूजा अर्चना की।
251 किलों घंटा का सांसद ने किया उदघाटन
उपर आंजन मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर 251 किलो का घंटा लगाया गया। जिसका विधिवत शुभारंभ सांसद सुदर्शन भगत ने घंटा को बजाकर किया। सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि झारखंड व केंद्र की सरकार आंजन धाम के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। पहले की तुलना में आंजन का काफी विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि वे मंदिर के विकास के लिए हमेशा सहयोग करेंगे। वहीं घंटा प्रदान करने वाले संजीव शर्मा ने कहा कि घंटा का नकासी शानदार किया गया है। घंटा निर्माण कार्य में शंकर विश्वकर्मा, मनोज वर्मा, रंधीर साहु का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
हजारों लोगों ने भंडारे का उठाया लुत्फ
हनुमान के जन्मोत्सव कार्यक्रम में आंजन धाम विकास समिति रांची के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। आंजन धाम पूजा अर्चना करने पहुंचे सैकडों श्रद्धालुओं ने भंडारे का लुत्फ उठाया। वहीं लोहरदगा से आये भक्तों ने कीचड़ का प्रसाद बनाकर लोगों के बीच वितरण किया। भंडारा खाने के लिए लोगों का दिन भर तांता लगा रहा। आंजन सहित आस-पास के गांवों से भंडारे में भारी संख्या में लोग शामिल हुए।
कीर्तन मंडली ने किया 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन
लोहरदगा के खरका व घाघरा गुमला के कीर्तन मंडली के द्वारा 24 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन उपर आंजन धाम मंदिर परिसर में किया गया। कीर्तन मंडली के हरे राम राम राम हरे कृष्णा कृष्णा-कृष्णा के मधुर धुन से पूरा आंजन परिसर भक्तिमय हो उठा। कीर्तन के मधुर ध्वनि से लोग बालक हनुमान के जन्मोत्सव कार्यक्रम में आस्था व भक्ति के गोते लगाते रहे।