[Team Insider] भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिजली, पानी और भ्रष्टाचार की समस्या को लेकर बुधवार को रोषपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया। राज्यसभा सांसद समीर उरांव और बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर में विरोध प्रदर्शन किया ।
नगर परिषद कार्यालय का घेराव
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता सर्वप्रथम सिसई रोड गुमला स्थित पोद्दार धर्मशाला के समीप एकजुट हुए। तत्पश्चात झारखंड सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नगर परिषद कार्यालय गुमला का घेराव किया। राज्यसभा सांसद ने कहा कि बिजली पानी की समस्या से लोग काफी परेशान हैं और राज्य सरकार चुप्पी साधे हुए हैं। इस मामले पर भाजपा चुप नहीं बैठेगी। हर हाल में लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए।
पदाधिकारी भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे हुए हैं
वही विधायक ढुलू महतो ने भी सरकार के क्रियाकलापों पर सवाल खड़े किए और कहा कि सरकार के अधिकारी अपनी मर्जी से कार्यालय चला रहे हैं। भ्रष्टाचार चरम पर है लेकिन सरकार को कोई लेना देना नहीं है। भाजपा नेता विजय मिश्रा ने नगर परिषद के क्रियाकलापों पर सवाल खड़े कर कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे हुए हैं। इनके कार्यकाल की जांच होनी चाहिए।