[Team insider] गुमला जिला के पॉलिटेक्निक कॉलेज चंदाली में पहली बार अध्ययनरत 246 छात्र-छात्राओं का यूपी और गुजरात की दो बड़ी कंपनियों में प्लेसमेंट दी गई थी, जिसे सभी विद्यार्थी काफी उत्साहित थे। जिनमें सुब्रोस लिमिटेड नोएडा उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन साक्षात्कार के माध्यम से ऑटो मोबाइल के 8, इलेक्ट्रिकल के 34 और मैकेनिक के 36 छात्र सहित कुल 78 छात्रों का चयन किया गया था। जबकि एसकेएचवाई-tec अहमदाबाद गुजरात ऑटो मोबाइल के 9, सिविल के 59, इलेक्ट्रिकल के 48, माइनिंग के 18 और मेकनिकाल के 34 छात्र सहित कुल 168 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया था।
अवैध रूप से पैसे की वसूली भी की जा रही थी
ज्वानिंग लैटर पर 13500 ₹ की सैलरी से शुरुआत का भी जिक्र है, लेकिन प्लेसमेंट में गए गुजरात के कुछ 20- 25 लोग वापस आकर बताया कि उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा था। उनसे अवैध रूप से पैसे की वसूली भी की जा रही थी। जिस पर कहा है कि प्लेसमेंट के नाम पर उन्हें ठगने का काम किया गया है। इसको लेकर के पॉलिटेक्निक कॉलेज गुमला वापस पहुंचे, विद्यार्थियों ने संस्थान के निदेशक अभिजीत कुमार, शासी निकाय के सदस्य रेणुका यशस्वी सहित अन्य शिक्षक व पदाधिकारियों से मुलाकात शिकायत की।
कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध जमकर काटा बवाल
इस दौरान विद्यार्थियों ने जमकर बवाल काटा कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की और अपना भाड़ा का पैसा वापस मांगा। छात्रों ने बताया कि उन्हें पॉलिटेक्निक कॉलेज गुमला के द्वारा फ्रॉड कंपनी में प्लेसमेंट दिया गया था। जहां जाने के बाद उन्हें दर दर की ठोकर खाने पड़ी। अंतिम में थकहार कर सारे विद्यार्थी लगभग ₹80000 खर्च कर वापस गुमला आए और पॉलिटेक्निक कॉलेज का घेराव किया। कॉलेज प्रबंधक के विरुद्ध जमकर बवाल काटा।
एसडीओ के पहुंचने पर सभी छात्र मानने को हुए तैयार
पुलिस प्रबंधक के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची वह छात्रों को समझाया, जिसमें छात्र नहीं माने अंतिम में गुमला एसडीओ रवि आनंद के पहुंचने पर सभी छात्र मानने को तैयार हुए। एसडीओ ने कहा कि छात्रों की मांग पर 5 सदस्य जांच टीम बनाया गया है जो कि जांच कर अपना रिपोर्ट देंगे तो उसी जाने पर उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।