[Team insider] महावीर जयंती के मौके पर जैन धर्मावलंबियों ने गुरुवार को जिले में भव्य जुलूस निकाला, जिसमें समाज के महिला पुरुष व बच्चे शामिल हुए। भगवान महावीर के संदेश को जन-जन तक बिखेरने का प्रयास किया गया और अहिंसा परमो धर्म की बात लोगों तक पहुंचाई गई। इतना ही नहीं जुलूस को रोचक बनाने के लिए धार्मिक भजन में गाते समाज के लोग नजर आए, जिसमें महिलाएं व बच्चे भी थिरकते रहे।
विभिन्न समाज के लोगों ने जुलूस का स्वागत किया
वहीं अहिंसा परमो धर्मा महावीर का यह संदेश आज भी लोगों को आत्मसात करने की जरूरत है। जिस मार्ग से यह जुलूस भ्रमण किया, उस मार्ग में विभिन्न समाज के लोगों ने जुलूस का ना सिर्फ स्वागत किया, बल्कि इस भीषण गर्मी को देखते हुए शरबत और लस्सी का भी वितरण किया। जुलूस रथ को जैन समाज के परिवार द्वारा पूजा अर्चना भी किया गया।