[Team insider] सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, सीमा सुरक्षा बल, मेरू, हजारीबाग के रानी झांसी परेड ग्राउण्ड में शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल के 371 नवआरक्षक, बैच संख्या 154 और 155 जो कि भारत के विभिन्न प्रांत जैसे असम, केरला, तेलांगना, जम्मू कश्मीर और पुडुचेरी से हैं। 44 सप्ताह के कठिन परिश्रम, लगन और साधना के बाद बुनियादी प्रशिक्षण पूर्ण कर दीक्षांत परेड में शामिल हुए। दीक्षांत समारोह पर मुख्य अतिथि के रूप में सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह, IPS ने सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर हजारीबाग और आसपास के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहें।
शानदार ड्रिल और मार्च पास्ट से दर्शक मंत्रमुग्ध
दीक्षांत परेड में शामिल 371 नवआरक्षकों ने संविधान की रक्षा, राष्ट्र की एकता, अखंडता व संप्रभुता बनाए रखने के लिए, खुद को समर्पित करने की शपथ ली। शानदार ड्रिल और मार्च पास्ट कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने ओवरआल बेस्ट परफारमेंस समेत विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नवआरक्षकों को पुरुस्कार प्रदान कर उनका मनोबल बढाया। ज्ञात हो कि सहायक प्रशिक्षण केन्द्र मेरू, हजारीबाग में कुल 1486 नवआरक्षकों का बुनियादी प्रशिक्षण अप्रैल 2021 से प्रदान किया जा रहा है।
371 नवआरक्षकों का यह तीसरा दीक्षांत परेड था
बुनियादी प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात चार बैचों का 743 नवआरक्षकों का दीक्षांत परेड 05 एवं 25 मार्च को संपन्न हो चुका है और 371 नवआरक्षकों का यह तीसरा दीक्षांत परेड था। इसके अतिरिक्त 2 और बैचों का दीक्षांत परेड, बुनियादी प्रशिक्षण पूर्ण हो जाने पर 23 अप्रैल को किया जाना है। पी एस बैंस, महानिरीक्षक प्रशिक्षण केन्द्र हजारीबाग के अनुरोध पर, बतौर मुख्य अतिथि पंकज कुमार सिंह, महानिदेशक ने अपने संबोधन मे नवआरक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि इस दीक्षांत परेड के बाद वें औपचारिक तौर पर, सीमा सुरक्षा बल जो कि भारत की प्रथम रक्षा पंक्ति हैं, के महत्वपूर्ण सदस्य बन गये हैं और बल में कर्तव्य निर्वाहन के लिए प्रथम कदम रखने जा रहे है। उन्होने सहायक प्रशिक्षण केन्द्र के कुशल अनुदेशकों की टीम को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए बधाई दी।
मोटरसाइकिल स्टंट का उत्कृष्ट प्रदर्शन
समारोह के अंत में जवानों के द्वारा शारीरिक फिटनेस एवं हथियार सचालल का बेहतरीन डेमोन्स्ट्रेशन पेश किया गया। इसके अलावा सीमा सुरक्षा बल के जाबांज टीम के द्वारा मोटरसाइकिल स्टंट का उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं बीएसएफ बैण्ड की धुन ने दर्शकों को काफी आकर्षित एवं रोमांचित किया।