[Team insider] एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है, जहां सनकी पति ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। दरअसल मामला हजारीबाग के बड़़ी बाजार मल्लाह टोली का है। मिली जानकारी के मुताबिक राजेश सोनकर को अपनी पत्नी वंदना सोनकर पर शक था कि वह किसी दूसरे व्यक्ति से बात करती है। इसे लेकर एक दिन पहले लड़ाई भी हुई। और इसके अगले ही दिन शुक्रवार की सुबह जब घर में कोई नही था, तो पत्नी की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी।
कमरे में ताला लगाकर हुआ फरार
वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद कमरे में ताला लगाकर फरार हो गया। बड़ी बात यह है कि अभी 15 दिन पहले वंदना सोनकर एक बच्ची को जन्म दिया था। उसे भी मां के शव के साथ छोड़कर फरार हो गया। हत्या की सूचना शुक्रवार शाम को बाहर आई जब देवर ट्यूशन से घर लौटा। कमरे में बच्चे के रोने की आवाज सुनकर ताला तोड़ अंदर प्रवेश किया तो देखा कि उसकी भाभी नीचे गिरी पड़ी है।
पति ठेला पर चलाता है दुकान
इसके बाद अपनी मां को सूचना देकर तत्काल अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। पुलिस ने सास प्रभा देवी और देवर सोनू कुमार को हिरासत में लिया है। पति राजेश सोनकर झंडा चौक पर ठेला पर दुकान चलाता है और घटना के बाद से फरार है।