[Team Insider] जामताड़ा के कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी हमेशा अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन इस बार उनको विवादित बयान देना माहंगा पड़ गया।उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के गाल की तरह सड़क बनाने का विवादित बयान दिया था। जिस पर पलटवार करते हुए महावीर सिंह नाम के व्यक्ति ने उन्हें फोन पर उन्ही की पत्नी की गाल की तरह सड़क बनाने की सलाह दे डाली। जिसका ऑडियो जमकर वायरल हुआ है। इससे विधायक इरफान अंसारी की किरकिरी हो गयी। तो वही विधायक साहब ने एक बार फिर फोन करने वाले शख्स को फोन कर धमकी दे डाली है। अब उस धमकी और गाली गलौज वाले ऑडियो भी वायरल हो गया है।
विधायक इरफान अंसारी के विवादित बयान के बाद दी गई सलाह
दरअसल पिछले दिनों जामताड़ा के कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा था कि वह अपने क्षेत्र में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के गाल की तरह सड़के बनाएंगे। जिसको लेकर उनकी निंदा हो रही है। इसी दौरान एक महावीर नाम के शख्स ने उन्हें फोन कर विधायक इरफान अंसारी को उनकी पत्नी के गाल की तरह ही सड़क बनाने की सलाह दे डाली है। जिसका ऑडियो वायरल हुआ है। शुरू में तो विधायक इरफान अंसारी चुप रह गए।लेकिन फिर उन्होंने उस शख्स को फोन कर जमकर खरी-खोटी सुनाइ है।
ऑडियो में तू तू मैं मैं
इस बार वायरल ऑडियो में इरफान अंसारी महावीर सिंह नाम के व्यक्ति को धमकी और गाली गलौज करते सोने जा रहे हैं। वह फोन पर उस व्यक्ति से उसके घर का पता पूछ रहे हैं। ताकि उनकी पिटाई कर सकें। साथ ही कई गालियां का भी इस्तेमाल करते सोने जा रहे हैं। जिस पर फोन रिसीव करने वाले शख्स के द्वारा जवाब दिया जा रहा है कि वह जनता है। उनका सवाल पूछने का अधिकार है और एक माननीय विधायक को जवाब देना चाहिए। जिस पर लगातार इरफान अंसारी भड़क रहे हैं। विधायक इरफान अंसारी लगातार कह रहे हैं कि उनकी सीधेपन का फायदा उठाकर ऑडियो को वायरल किया गया है। वह कह रहे हैं कि जब तुमने जय श्री राम बोला तो मैंने भी जय श्री राम बोला। फिर मेरे अच्छाई का फायदा उठाते हुए। ऑडियो वायरल कर छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है।
फिर ऑडियो हुआ वायरल
वही पहले ऑडियो पर भड़के विधायक इरफान अंसारी के ऑडियो एक बार फिर से वायरल हो गया है। जिसको लेकर फिर से जामताड़ा के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी की निंदा चारों ओर होनी शुरू हो गई है।