अवैध खनन घोटाला मामले में जेल में बंद प्रेम प्रकाश को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली, दरअसल सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई के दौरान न्यायाधीश संजीव खन्ना और संजय कुमार की खंडपीठ ने प्रेम प्रकाश को सशर्त जमानत दे दी है। इससे पहले हाईकोर्ट से भी प्रेम प्रकाश को इसी मामले में बेल मिल चुकी है, कहा जा रहा है कि अब अदालत के इस आदेश के बाद वे जल्द ही बाहर आ सकेंगे।
सुप्रीम कोर्ट ने प्रेम प्रकाश को बीते 25 माह से जेल में बंद रहने के आधार पर रिहाई दी है, कोर्ट ने अवैध खनन घोटाला के अभियुक्त को सशर्त जमानत देते हुए अपना नंबर ईडी अधिकारी को देने के साथ साथ ट्रायल कोर्ट में अपना पासपोर्ट में जमा करने के निर्देश दिए हैं।
इससे पहले हाईकोर्ट ने प्रेम किशोर की जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने देश की सर्वोच्च अदालत में दरवाजा खटखटाया था। सोमवार को अदालत ने उनकी याचिका पर आंशिक सुनवाई करने के बाद 4 अक्टूबर की तारीख निर्धारित की थी।
बता दें कि प्रेम प्रकाश पर अवैध खनन और जमीन घोटाला मामले के आरोप लगे हैं। 2022 में ही उन्हें साहिबगंज में हुए 1000 करोड़ रुपये अवैध खनन घोटाला केस में गिरफ्तार किया गया था, 24 अगस्त 2022 को ही पहली बार ईडी ने उनके घर पर छापेमारी करते हुए कैश,2 सरकारी एके-47 राइफल समेत 60 कारतूस की बरामदगी की थी। इसके बाद इसी मामले में सीएम हेमंत सोरेन से भी पूछताछ की गई थी।