[Team insider] झारखण्ड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गृह विभाग, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधिकारियों को खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया में तेजी लाने के आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन तीनों विभागों में नियुक्ति ने नियमावलियों की सभी बाधाओं को दूर करते हुए एक महीने के अन्दर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग JSSC से बात की जाये।
अधियाचना भेजने के दिए निर्देश
वही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तीन विभागों में खाली 55 हजार से अधिक पदों पर बहाली प्रक्रिया तेज करने को लेकर समीक्षा के क्रम में अधिकारियों को नियमावलियों की विसंगतियों को दूर करने के साथ-साथ अधियाचना भेजने का निर्देश दिया है।
युवाओं को मिलेंगे रोज़गार के अवसर
झारखंड के गृह विभाग के 13 हजार 473, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के 38 हजार तथा वन विभाग के 4 हजार 51 विभिन्न श्रेणियों के रिक्त पदों की जानकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दी गई। इन रिक्तियों के संबंध में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है मुख्यमंत्री ने कहा कि, नियुक्ति प्रारंभ होने से राज्य के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा अवसर मिलेगा और संबंधित विभागों में रिक्त पड़े पदों को तत्काल भरा जा सकेगा।