[Team Insider] झारखंड राज्य स्थापना दिवस, 2016 (13 -15 नवंबर) के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में गायिका सुनिधि चौहान के कार्यक्रम और विभिन्न विद्यालयों में बच्चों के बीच टी -शर्ट और मिठाई- टॉफी वितरण में बरती गई अनियमितता की जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) करेगी। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने इस कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं से संबंधित अनियमितता की मिली शिकायतों की एसीबी जांच के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।
सुनवाई के लिए विचाराधीन
दरअसल वर्ष 2016 के राज्य स्थापना दिवस समारोह के आयोजन में हुई अनियमितता को लेकर झारखंड उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका सुनवाई के लिए विचाराधीन है।
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया पलटवार
वहीं एसीबी जांच को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे। हमने 5 साल ईमानदार सरकार और इमानदार प्रशासन दिया है। इसके बावजूद अगर किसी को लगता है कि कोई गड़बड़ी हुई है,तो किसी भी जांच का वह स्वागत करते है। सांच को आंच क्या। इस सरकार ने विधानसभा में स्वयं स्वीकार किया था कि इस मामले में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हुई है। अभी हाल के दिनों में ही उन्होंने सरकार पर कुछ गंभीर सवाल उठाए थे। शायद निशाना सही जगह लगा है।