रांची : रांची समेत राज्य भर में आज से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। जिसमें राज्यभर में 1959 परीक्षा केंद्र बनाए गए है जिसमें 7.68 लाख परीक्षार्थी भाग ले रहे है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। परीक्षा कदाचार मुक्त तरीके से हो इसे लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने राजधानी रांची समेत राज्य के सभी जिलों में तैयारियां पूरी कर ली है।
7 लाख 68 हजार परीक्षार्थी शामिल
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से आयोजित दोनो परीक्षाओं में लगभग 7 लाख 68 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। मैट्रिक में 4 लाख 34 हजार और इंटरमीडिएट में 3 लाख 34 हजार परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। मैट्रिक की परीक्षा पहली पाली में जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा दूसरी पाली में ली जा रही है। कदाचार मुक्त मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए सभी प्रशासनिक व्यवस्थाएं की गई हैं। बच्चे भी परीक्षा में पूरी तैयारी के साथ शामिल हुए हैं। पहले दिन बच्चे कंप्यूटर की परीक्षा दे रहे हैं।
अभिभावकों में दिखा उत्साह
परीक्षा को लेकर अभिभावकों में उत्साह देखा गया। कई अभिभावक अपने बच्चों को लेकर एग्जाम सेंटर पर समय से पहले पहुंच गए थे। अभिभावकों का कहना था कि बच्चों ने एग्जाम की तैयारी पूरी कर ली है अब उनके लिखने का समय आ गया है।