[Team Insider] पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत मैनेजर कीर्तिचंद्र खालको को साइबर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है । बता दे कि कीर्तिचंद्र खालको साकची ब्रांच में कार्यरत हैं। जिन्होंने फर्जी चेक के जरिए 18.90 लाख रूपए की निकासी की थी।
क्या है पूरा मामला
बता दे की इस रकम की निकासी बीते 13 मार्च को पंजाब नेशनल बैंक के साकची शाखा से की गई थी। उसके दूसरे दिन ही पुलिस ने जांच के दौरान संदेह के आधार पर ब्रांच मैनेजर को हिरासत में ले लिया था। उस बीच पुलिस की पूछताछ में यह साफ हो गया कि मामले में शाखा प्रबंधक की मिलीभगत है। उसके बाद साइबर पुलिस ने आरोपी बैंक मैनेजर पर आगे कार्रवाई करते हुए उसको धर दबोचा ।
संयुक्त खाते में कुल 18.90 लाख रूपए की निकासी
बता दे कि गोलमुरी के कुलदीप कौर और भगवंत सिंह के खाते से निकासी हुई थी। संयुक्त खाते में कुल 18.90 लाख रूपए की निकासी की गई थी। इसके लिए फर्जी चेक का सहारा लिया गया था। बता दे की दो लाख से ज्यादा की रकम होने पर खाता धारक को फोन करने की जरूरत पड़ती है। लेकिन यहां पर इस तरह के किसी नियम का पालन नहीं किया गया था।