[Team insider] टाटानगर रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब इस्पात एक्सप्रेस पकड़ने एक यात्री ट्रेन पर चढ़ने को प्रयास रहा था, हालांकि ट्रेन की रफ्तार पर है और वह यात्री ट्रेन से गिर गया। लेकिन वहां पर खड़ा एक आरपीएफ के एएसआई एएल रजक ने जान जोखिम में डाल कर यात्री प्रवंशु शेखर की जान बचा ली। वहीं जान बचाने के क्रम में एएसआई भी प्लेटफार्म पर गिर पड़े, लेकिन यात्री को बचा लिया।
पानी भरने के लिए उतरा स्टेशन पर
वहीं सारा वाक्या सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मिली जानकारी के अनुसार यात्री मूलतः पूर्वी मिदनापुर के कटाई का बताया जाता है। इस्पात एक्सप्रेस से खड़गपुर के लिए ट्रेन पर सवार हुआ था, जहां टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 में ट्रेन के पहुंचते ही पानी भरने के लिए उतरा, जिसके बाद ट्रेन खुल पड़ी और वे दौड़ कर ट्रेन को पकड़ने का प्रयास कर रहा था, तभी घटना घटी। फिलहाल यात्री को दूसरे ट्रेन से प्राथमिक उपचार के बाद रवाना कर दिया गया हैं।