[Team insider] मुख्यमंत्री खनन लीज मामले को लेकर पक्ष और विपक्ष में जमकर राजनीति हो रही है। राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इस बीच जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने भी इस विषय पर अपना विचार रखा। मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि किसी भी संवैधानिक पद पर होकर इस तरह का काम नहीं करना चाहिए। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में सजा का प्रावधान नहीं है। यह कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट यानि हितों का टकराव का मामला है।
5 जून से 9 जून तक चलाएंगे दामोदर बचाओ अभियान
वहीं सरयू राय विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून से 9 जून तक दामोदर बचाओ अभियान चलाएंगे। अभियान की शुरुआत धनबाद जिले से की जाएगी। उन्होंने कहा की 22 मई से 25 मई तक सवर्णरेखा नदी की सफाई को लेकर अभियान चलाएंगे। हर वर्ष साल में एक बार हमलोग सफाई में हाथ बंटा कर एक जुटता रहता है लेकिन पिछले कोरोना काल की वजह से सफाई का काम नही हो रहा था, लेकिन इस बार सभी ने बैठक कर के निर्णय के द्वारा सफाई अभियान चलाने की बात कही गई। इसमें जरूरत के अनुसार सरकार की मदद भी लिया जा सकता है यदि सरकार नही भी मदद करती है तो फिर भी हम समाज के वासी के मदद से सफाई अभियान को सफल बनाएंगे।