[Team insider] नक्सलियों के खिलाफ प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है। जड़ से खत्म करने के मकसद से सुरक्षाबलों और पुलिस की तरफ से लगातार ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। इस दौरान नक्सली या तो मुठभेड़ में मारे जा रहे हैं या सरेंडर कर रहे हैं। इसके अलावा पुलिस को लगातार माओवादियों के शीर्ष नेताओं को गिरफ्तार करने में भी कामयाबी हासिल हो रही है।
किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे
इसी कड़ी में खूंटी पुलिस ने पीएलएफआइ संगठन के तीन हार्डकोर उग्रवादियों किया है। गिरफ्तार सदस्यों के नाम गोविंद मांझी, प्रकाश कुमार दास और उत्तम है। सबजोनल कमांडर सुखराम गुड़िया दस्ते के बताये जाते हैं। खूंटी एसपी अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ संगठन के सदस्य किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया और चंपाबाहा के जंगली इलाके से 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनसे 12 देसी पिस्टल, पीएलएफआइ का चंदा वसूलने वाला रसीद, तीन गोली और एक बाइक बरामद किया है।