[Team insider] जिले में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने बीती रात जमकर उत्पात मचाया और फिर एक बार अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। घटना जिले के महुआडांड थाना क्षेत्र के बसकरंचा सीआरपीएफ कैंप के निकट हुई। सड़क निर्माण कर रही कंपनी के प्लांट पर शनिवार की देर रात माओवादियों के दस्ते ने हमला कर दिया और जेसीबी, टेलर, हाइवा, पोकलेन समेत 9 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। वहीं कंपनी के सुपरवाइजर के साथ मारपीट भी की। माओवादियों ने पर्चा फेंककर घटना की जिम्मेवारी ली है।
लेवी नहीं मिलने से हैं नाराज
दरअसल नक्सली संगठन भाकपा माओवादी को लेवी नहीं मिलने से नाराज हैं और निर्माण कार्य नहीं करने की चेतावनी दी है। साथ ही बंसकरचा मोड़ से कुरो रोड तक चल रहे सड़क निर्माण को बंद करने का फरमान जारी किया। घटना की जानकारी मिलने पर महुआडांड़ थाना पुलिस टीम ने रात में ही घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली।
86 करोड़ की लागत से बना रही 33 किलोमीटर लम्बी सड़क
जानकारी के अनुसार ठेकेदार दिलीप पाण्डेय के प्लांट पर तीस-पैंतीस की संख्या में माओवादी पहुंचे और वहां मौजूद नाइट गार्ड व अन्य लोगों को कब्जे में लेकर मोबाइल ले लिया और बिजली बंद करा दी। नाइट गाइड अनतोनिस लकड़ा ने बताया कि फिर माओवादियों ने चार पानी टैंकर, दो जीसीबी, एक पोकलेन और एक चार सौ सात ट्रक को आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा नक्सलियों ने पिचिंग प्लांट को भी नुकसान पहुँचाया। विदित हो कि ठेकेदार दिलीप पांडेय की कंपनी 33 किलोमीटर लम्बी सड़क परियोजना को 86 करोड़ की लागत से बना रही है।