[Team insider] राज्यपाल रमेश बैस दो दिवसीय दौरे पर नेतरहाट पहुंचे। नेतरहाट में शनिवार को राज्यपाल रमेश बैस ने मैगनोलिया प्वाइंट से सूर्यास्त के विहंगम नजारे को देखा। वहीं रविवार सुबह पहाड़ी की तलहटी से निकल रहे सूर्य को देखकर महामहिम काफी आनंदित हुए। राज्यपाल ने इस दौरान सूर्योदय की तस्वीर को अपने मोबाइल के कैमरे में भी उतारा। आसमान साफ होने की वजह से सुर्योदय के अनुपम नजारे को काफी देर तक राज्यपाल निहारते नजर आए।
नेतरहाट का सूर्योदय काफी होता है आकर्षक
नेतरहाट का सूर्योदय काफी आकर्षक होता है। यहां के सूर्योदय का नजारा ऐसा होता है मानो नेतरहाट की पूर्व दिशा में पहाड़ियों की तलहटी के नीचे कल कल बह रही कोयल नदी के उस पार पहाड़ियों के नीचे से सूर्य उदय हो रहा है। सूर्य का आकार भी काफी बड़ा दिखता है। इस दृश्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं। प्रकृति की इसी खूबसूरती का नजारा लेने के लिए राज्यपाल भी यहां पहुंचे हुए हैं।
कार्यक्रम को लेकर स्कूल में की गई पूरी तैयारी
राज्यपाल के प्रसिद्ध नेतरहाट आवासीय विद्यालय जाने की भी संभावना है। उनके कार्यक्रम को लेकर स्कूल में पूरी तैयारी की गई है। बता दें कि रांची से यह करीब 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नेतरहाट झारखंड का एक प्रमुख पर्यटन-स्थल है। इसे पहाड़ों की रानी भी कहते हैं। समुद्र तल से 3622 फीट की ऊंचाई पर स्थित होने के कारण सालों भर यहां का मौसम ठंडा रहता है। बड़ी संख्या में यहां पर लोग सूर्योदय व सूर्यास्त देखने आते हैं।