[Team insider] लातेहार के बालूमाथ प्रखंड के झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष दिलशेर खान के हत्या कांड मामले में पुलिस ने दो टीपीसी उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में सनोज उरांव उर्फ प्रमोद उरांव व आशेश्वर गंझू उर्फ गुड़न गंझू शामिल है। पुलिस ने उग्रवादियों के पास से एक 7.65 का पिस्टल बरामद किया है। जिसमें मेड इन यूएसए लिखा हुआ है। 7.65 एमएम का तीन जिंदा कारतूस, 7.65 एमएम का खोखा व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
लेवी को लेकर की गयी थी हत्या
यह जानकारी लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने दी है। उन्होंने बताया की झामुमो के बालूमाथ प्रखंड अध्यक्ष दिलशेर खान की हत्या टीएसपीसी उग्रवादियों के द्वारा की गयी थी। एसआइटी टीम के द्वारा जांच में पता चला है कि उक्त हत्या लेवी को लेकर की गयी है। पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।
रेलवे साइडिंग में मारी थी गोली
बीते 16 अप्रैल को कुसुमाही रेलवे साइडिंग में अज्ञात अपराधियों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा बालूमाथ के प्रखंड अध्यक्ष दिलशेर खान को गोली मार दी थी। जेएमएम नेता को घटनास्थल से उठाकर सदर अस्पताल लातेहार लाया गया, वहां के चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया था।