झारखण्ड सांस्कृतिक कला केंद्र के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल टुसु मेले का आयोजन सोनारी दो मुहानी मैदान मे आयोजित किया गया, इस दौरान बेहतरीन टुसु प्रतिमा एवं चौड़ल को पुरस्कृत भी किया गया।
इसे भी पढ़ें: Bokaro: सड़क किनारे मिला शराब कारोबारों का श’व, जाने पुरा मामला
हर वर्ष यहाँ टुसु मेला समारोह का आयोजन होता हैं, संरक्षक मोहन कर्मकार के नेतृत्व मे इसका विशाल आयोजन होता हैं, इस दौरान सैकड़ों की संख्या मे लोगों की भीड़ इस मेले मे उमड़ पडती हैं, वैसे जिले के कोने कोने से एवं दूसरे जिलों से भी यहाँ टुसु प्रतिमा एवं चौड़ल पहउंचते हैं और इनके बिच प्रतियोगिता का आयोजन होता हैं जिसमे सर्वश्रेष्ठ प्रतिमा एवं चौड़ल को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता हैं।