[Team insider] मांडर विधानसभा उपचुनाव के मद्देनज़र भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर ने नामांकन किया, उनके साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो भी समाहरणालय पहुंचे. वही नामांकन के बाद आरती कुजूर ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि मांडर में उन्होंने विधायक के रूप में जनता की सेवा कर चुकी हैं और इस बार भी पूरी उम्मीद है कि जनता एक बार फिर से सेवा करने का मौका देगी ।
वर्तमान सरकार की नियत और कार्य सही नहीं
वही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने जिसे अपना उम्मीदवार बनाया है वह कांग्रेस के ना तो कार्यकर्ता है ना सदस्य , एक बार फिर से पार्टी ने परिवारवाद दिखाकर अपनी हकीकत जाहिर की है ,वही गंगोत्री कुजूर के नामांकन में शामिल आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि वर्तमान सरकार की नियत और कार्य दोनों ही सही नहीं है सरकार ने जनता को गुमराह करने का काम किया है और इसी के खिलाफ एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी के साथ सरकार को सबक सिखाने का काम करेंगे इसी के तहत इस बार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साथ में और अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए हर कोशिश कदम बढ़ाया जाएगा ।