[Team Insider] 24 मार्च से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होगी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है। पहली बार ऐसा होगा जब राज्य में परीक्षा 1 माह तक चलेगी। 20 अप्रैल तक मैट्रिक की परीक्षा और 25 अप्रैल को इंटरमीडिएट की परीक्षा खत्म होगी।
7 लाख छात्र होंगे शामिल
मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में राज्य भर के लगभग 7 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसमें मैट्रिक की परीक्षा में 4 लाख और इंटरमीडिएट की परीक्षा में लगभग 3 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे।
जैक ने की रूटीन जारी
जैक ने परीक्षा के रूटीन जारी कर दी है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देश के अनुसार दोनों टर्म की परीक्षा एक साथ ली जाएगी। पहले चरण की परीक्षा ओएमआर शीट पर और दूसरे टर्म की परीक्षा उत्तर पुस्तिका पर होगी। पहले पाली में मैट्रिक और द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी। एक पाली की परीक्षा को दो भागों में बांटा गया है। फर्स्ट टर्म की परीक्षा होने के बाद दूसरे टर्म की परीक्षा ली जाएगी। विभागिय निर्देश के अनुसार मैट्रिक और इंटर दोनों परीक्षा में परीक्षार्थियों को एक विषय से दूसरे विषय की परीक्षा के बीच कम से कम 1 दिन के समय का अंतराल दिया गया है।
प्रायोगिक परीक्षाओं की सूची
3 मार्च से 22 मार्च तक इंटर की प्रायोगिक परीक्षा होगी। 28 फरवरी से इंटर का प्रवेश पत्र डाउनलोड होगा। वही 26 अप्रैल से 5 मई तक मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा चलेगी। जबकि 1 मार्च से मैट्रिक का प्रवेश पत्र डाउनलोड होगा।