झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता को लेकर झूठी खबर वायरल की गई, जिसमें कहा गया कि ‘महिला कांग्रेस कार्यकर्ता ने बन्ना गुप्ता पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं।’ मामले पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कहा कि ‘जिसने भी फेक खबर सोशल मीडिया पर वायरल की है, पुलिस उस पर कार्रवाई करेगी।’
फेक न्यूज के अनुसार ‘महिला झारखंड कांग्रेस पार्टी से पिछले 6 महीने से जुड़ी हुई है, काम के दौरान ही उसकी मुलाकात राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से हुई थी। कुछ दिनों बाद ही वे महिला से काम के सिलसिले में बात करने लगे, इसके बाद बन्ना गुप्ता ने उसे रांची स्थित अपने आवास पर बुलाया जहां उसका यौन शोषण कर वीडियो बना ली और जान से मारने की धमकी दी।’
मामले पर पुलिस का कहना है कि ‘बन्ना गुप्ता को लेकर ऐसी कोई शिकायत उन्हें नहीं मिली है, इस पूरे मामले की जांच की जाएगी और पता लगाया जाएगा कि आखिर पत्र कैसे वायरल हुआ, इसके बाद पुलिस उचित कार्रवाई करेगी।’ इधर रांची के सिटी एसपी राज कुमार मेहता का कहना है कि ‘एसपी कार्यालय में इस तरह का केस दर्ज नहीं होता है। हम पता लगा रहे हैं कि इस पत्र को सोर्स क्या है और यह आखिर कैसे वायरल हो रहा है।’