[Team Insider] मौसम विभाग के अनुसार झारखण्ड में 10 जून से 12 जून के बीच मौनसून आने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र रांची के वरीय वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है की, 10 जून के आस पास राज्य में मौनसून आ जायगी। पिछले साल के जैसे इस साल भी अच्छी बारिश होने की संभावना बताई जा रही है, जिससे किसानो को काफी लाभ मिलेगी। अनुमान है की औसत से ज्यदा बारिश होने के कारन धान की फसल को समुचित लाभ होगा।
झारखण्ड के कई राज्यों में मॉनसून शुरू
राज्य के कई हिस्सों में इस बार प्री-मौनसून की शुरुवात मई में ही हो गई, जिसके वजह से लोग, पशु-पक्षी तथा पेड़-पौधों को मई में पड़ने वाली कड़ाके की गर्मी से राहत मिली। काफी दिनों से झारखण्ड के पूर्वी और मध्य भाग में हलके और मध्यम दर्जे की बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार इस साल भी काफी अच्छी बारिश होगी और गर्मी से हाल-बेहाल होने से लोग बचेंगे। प्री-मॉनसून के प्रवेश करने से मई–जून की भीषण गर्मी से मिल रही राहत। लोग बेसब्री से कर रहे मॉनसून का इंतज़ार।