लगातार वर्षा के बीच बिजली जमकर कहर बरपा रही है। अलग-अलग जगह खेतों में काम रहे लोग इसके शिकार हो रहे हैं। शुक्रवार को रांची के बुढ़मू इलाके में हुई वज्रपात से अलग-अलग जगहों पर 3 लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल रांची में जोरदार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने भी लोगों को सलाह दी है कि वज्रपात के वक्त घर से बाहर ना निकले। ठनका गिरने से लोग इसकी चपेट में आ जा रहे हैं और मौत हो जा रही है। पूरे राज्य में बीते कुछ दिनों से कई लोगों की जान वज्रपात की वजह से चली गई है।
खेत में काम कर रहे मां बेटे चपेट में आ गए
गुमला जिले के भरनो प्रखंड के अमलीया पंचायत अंतर्गत वनटोली गांव में शुक्रवार की दोपहर आसमानी बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे बेटे आजाद उरांव(20)की हुई मौत जबकि मृतक की माँ चरिया उराईन(40) गंभीर रूप से झुलस गयी। मिली जानकारी के अनुसार वनटोली गांव निवासी चरिया उराईन अपने पुत्र आजाद उराव व अन्य ग्रामीणों के साथ अपने खेत गांव के पूजय टंगरा के समीप स्थित दोन में रोपा रोपने गयी हुई थी,इस क्रम में दोपहर करीब 3:30बजे लगभग में हल्का बारिश के साथ वज्रपात होने से खेत में काम कर रहे मां बेटे चपेट में आ गए, जिससे दोनक लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने वहीं पांच के गोबर गढ्ढा में राहत पहुंचाने के लिए दोनों को गाड़ कर रख दिया। उसके बाद 108 एंबुलेंस के मदद से दोनों को वहां से उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो पहुंचाया गया। जहां अस्पताल में डॉक्टरों ने आजाद उरांव को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से झुलसे चरिया उराईन इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
मृत किसान के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
चतरा में भी आसमानी बिजली ने चतरा में फिर कहर बरपाया। मूसलाधार बारिश के साथ हुई वज्रपात से खेत में काम कर रहे किसान की मौत हो गई। सदर थाना क्षेत्र के टीकर कसियाडीह गांव प्रकाश ठाकुर नामक किसान वज्रपात से झुलस गया जिसके बाद अस्पताल ले जाने के दौरान तोड़ा दम दिया। घटना की सूचना पाकर सदर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची। प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक ने आपदा राहत योजना के तहत सरकारी आर्थिक सहयोग देने की कही बात। मृत किसान के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल।