[Team insider] नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने गणतंत्र दिवस के पूर्व बुधवार को हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ प्रखंड के मड़मो पंचायत के सरकारी विद्यालय और खरकी पंचायत स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में काला झंडा फहराया गया। घटना देर रात की है। नक्सलियों द्वारा खरकी में लगे जिओ टावर के कंट्रोल रूम को भी उड़ा दिया गया और एक नक्सली पर्चा भी फेंका गया।
डुमरी के आमरा पंचायत सचिवालय में फहराया काला झंडा
वहीं गिरिडीह के डुमरी थाना के आमरा पंचायत सचिवालय में भी काला झंडा फहराया। सचिवालय के बाहर काला झंडा फहराने की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण सचिवालय पहुंचे। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी डुमरी अनुमंडल और डुमरी थाना पुलिस को दी। इसके बाद अधिकारी आमरा पंचायत पहुंचे और काला झंडे को उतारा। इलाके में यह नक्सलियों की इस तरह की पहली घटना है।
प्रशांत बोस को जेल में स्वास्थ सुविधा नहीं मिलने का किया विरोध
नक्सली पर्चा में संगठन के शीर्ष नेता प्रशांत बोस और उसकी पत्नी शीला की गिरफ्तारी और जेल में कोई स्वास्थ सुविधा नहीं मिलने का विरोध किया गया है। वहीं नक्सलियों ने पर्चा में लिखा है कि दोनों कामरेड कई बीमारी से पीड़ित हैं। गिरफ्तारी के बाद अब 2 महीने होने को है, लेकिन सरकार की तरफ से अब तक उन दोनों की कोई बेहतर स्वास्थ्य हवाई सेवा उपलब्ध नहीं कराया गया है। जबकि दिन-ब-दिन स्वास्थ्य और बिगड़ते ही जा रहा है। अभी वह चल फिर वह बोल भी नहीं पा रहे हैं।
बता दें कि भाकपा माओवादियों द्वारा राज्य में पोलित ब्यूरो के सदस्य प्रशंत बोस का गिरफ्तारी के विरोध में 21 जनवरी से लेकर 26 जनवरी प्रतिशोध सप्ताह मनाया जा रहा है वहीं 27 जनवरी को बिहार, झारखंड बंद करने का ऐलान किया है। इस दौरान राज्य में नक्सलियों द्वारा कई घटनाओं का अंजाम दिया जा रहा है।