झारखंड के रामगढ़ में स्वास्थ्य विभाग में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले की जांच-पड़ताल अब सीआईडी करेगी। दरअसल एसडीएम के नेतृत्व वाली जांच कमेटी की डीसी को रिपोर्ट सौंप गई है, जिसमें 3 करोड़ 90 लख रुपए की घोटाले की बात सामने आई है। अब कहा जा रहा है कि सीआईडी की जांच के बाद घोटाले की राशि और बढ़ सकती है।
बताया जा रहा है कि एनआरएचएम के तहत रामगढ़ जिले के स्वास्थ्य विभाग को मिले पैसे का घोटाला जिले में कभी पदस्थापित नहीं रहे डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों के सैलरी भुगतान और टीडीएस मद में किया गया है। इसके साथ ही सदर अस्पताल में इक्विपमेंट और दूसरे मद में फर्जी वाउचर जमा करके भी घोटाले को अंजाम दिया गया है, इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के अमजद हुसैन को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है।
रामगढ़ डीसी चंदन कुमार का कहना है कि ‘अप्रैल 2021 से अब तक की जांच में 3 करोड़ 90 लाख रुपए के घोटाले की बात सामने आई है, यही वजह है कि जांच के लिए अब सीआईडी की टीम को लेटर लिखा गया है। सीआईडी जांच में घोटाले की राशि 3 करोड़ 90 लाख से बढ़कर और ज्यादा हो सकती है।