[Team Insider] झारखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला बदला नजर आया। जहां पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही थी। जिसके कारण ठंड का असर ज्यादा बढ़ गया था। वही मौसम ने एक बार फिर करवट ली।
धूप निकलने से लोगो को मिली राहत
मंगलवार को सुबह धुंध और कोहरा देखने को मिला वही दिन चढ़ते आसमान साफ हो गया और अच्छी धूप खिली । जिससे लोगों को राहत मिली। लेकिन लोगों को हल्की ठंड भी महसूस हुई । वही 25 जनवरी की बात करें तो झारखंड के उत्तर पूर्वी भागों में बहुत ही हल्के दर्जे की बारिश देखी जा सकती है । वही 26 जनवरी से अगले 3 दिनों तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।इस दौरान आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा।
26 जनवरी से सुबह तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी
इसके साथ ही मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान अभी सामान्य तापमान से बढ़ा हुआ है। जबकि 26 जनवरी की सुबह से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।