मकर संक्रांति के दुसरे दिन भी नदी घाटों पर भीड़ देखने को मिली। वैसे तो मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाई जाती लेकिन इस बार 2 दिन 14 और 15 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई गई। पहले दिन की ही भांति आज लोग गंगा स्नान कर सूर्य को जल अर्पित कर पूजा पाठ करके तिल गुड और चुडा खा कर दिन की शुरुवात करेंगे। साथ ही साथ आज खिचरी और भिन्न प्रकार के पकवान खाए जाते है। अपने साथी संबधियों को घर पर खिचडी व अन्य पकवान खाने के लिए आमंत्रित करने के साथ ही मकर संक्रांति का लुफ्त उठाते है लोग । बता दें लोगों में पतंग उड़ने के प्रति हर्षोल्लास देखने को मिलती है।
इसे भी पढ़ें: Ranchi: साइबर ठगी करने वालों की अब खैर नहीं: एसएसपी किशोर कौशल
दोमुहानी संगम पर स्नान कर के बने पुन्य के भागी
मकर संक्रांति शहर में बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाई जा रही है । हालांकि 15 जनवरी के दिन ज्यादातर लोग सोनारी के दोमुहानी संगम में डुबकी लगा पुण्य के भागी बने। दोमुहानी संगम पर सुबह से ही लोगों की हुजूम उमर परी। वैसे आज के दिन दान करने का भी विशेष महत्व है ।लोग अपने-अपने शक्ति के अनुसार दान करते नजर आए।