[Team insider] जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र में मंगलवार की अहले सुबह दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन जख्मी हैं। मृतकों में मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के सुआ निवासी सोना सिंह, लोकनाथ सिंह, युगेश्वर सिंह शामिल हैं। वहीं महेंद्र सिंह, दरबान सिंह, कृष्णा सिंह, यदुवंशी सिंह और बोलेरो चालक सह मालिक रोबिन सिंह के अलावे सतबरवा के बोहिता गांव स्थित बिचला टोला के सहयोगी सहायक शिक्षक जोगेंद्र सिंह जख्मी हैं।
वहीं इनमें से दो को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है, जबकि भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष यदुवंशी सिंह समेत चार का इलाज स्थानीय स्तर चल रहा है। घटना के बाद बीजेपी अजजा मोर्चा अध्यक्ष की बेटी की शादी में मातम पसर गया है। सभी लातेहार जिले से तिलक चढ़ा कर लौट रहे थे।
सड़क किनारे खड़े ट्रक में अनियंत्रित बोलेरो ने मारी टक्कर
जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के लाइन होटल के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बोलेरो में सवार नौ में से दो बरातियों ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया, जबकि एक की मौत नवजीवन अस्पताल तुंबागड़ा में इलाज के क्रम में हो गयी। घटना मंगलवार के तड़के 4।30 बजे के करीब की है।
तिलक कार्यक्रम में शामिल होने गये थे
बताया गया कि बोलेरो सवारी गाड़ी पर नौ लोग सवार थे, जो भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष यदुवंशी सिंह की पुत्री के तिलक कार्यक्रम में शामिल होने लातेहार के निदिंर गांव गये थे। तिलक चढ़ाने के बाद वापस अपने गांव मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के सुआ लौट रहे थे। लड़की के पिता यदुवंशी सिंह और दो अन्य को एमआर एमसीएच भेजा गया है। बाकी का इलाज तुंबागडा के अस्पताल में चल रहा है।