[Team Insider] झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यूक्रेन में पढ़ने या रोजगार के लिए गए झारखण्डवासियोंया उनके परिवारजनों से शुक्रवार को अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर फोन नंबर जारी करते हुए कहा है कि कृपया झारखण्ड कंट्रोल रूम के निम्न फोन नंबरों पर संपर्क कर जानकारी देने की कृपा करें।
हर संभव की जाएगी मदद
उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा भारत सरकार के साथ मिलकर सभी को हरसंभव मदद प्रदान की जाएगी।
सरकार की ओर से यूक्रेन में फंसे लोगों की देश वापसी के लिए शुरू की गई पहल
दरअसल झारखंड के सैकड़ों नौकरीपेशा और विद्यार्थी यूक्रेन में फंसे हुए हैं।लगातार वहां हो रहे धमाके की वजह से सभी दहशत में है।वही उनके परिजनों में भी खौफ का माहौल है और लगातार परिजनों के द्वारा मुख्यमंत्री से अपने बच्चों को वापस लाने की गुहार लगाई जा रही है। ऐसे में यूक्रेन में फंसे लोगों की सटीक जानकारी मिल सके और उनकी देश वापसी सुनिश्चित कराई जा सके। इसके लिए सरकार की ओर से प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।