झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 से पहले पलामू की पड़वा पुलिस ने अवैध तरीके से शराब बेचने वाले कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, इस दौरान लगभग छह लाख रुपए का अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। कार्रवाई को अंजाम पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार सिंह और पड़वा थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव ने संयुक्त रूप से दिया, मामले पर थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव ने बताया कि ‘विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन के निर्देश पर दिन व रात में गश्ती बढ़ा दी गई है।’
इसी को लेकर मंगलवार की रात पुलिस पड़वा वन विभाग के नाका के पास गश्ती पर थी, तभी पड़वा मोड़ के तरफ से मेदिनीनगर के तरफ आ रही पिकअप वाहन को संदेह के आधार पर पुलिस ने रूकने का इशारा किया, लेकिन चालक वाहन नहीं रोका। पुलिस ने जब वाहन का पीछा किया तो पकड़े जाने के डर से पड़वा मध्य विद्यालय के पास वाहन खड़ा कर चालक अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। इस दौरान जब वाहन की जांच की गई तो उसमें शराब की पेटी थी। छानबीन के दौरान पाया गया कि शराब उत्तर प्रदेश से पलामू लाई जा रही थी, क्योंकि शराब की पेटी पर सेल फार उत्तर प्रदेश लिखा हुआ है।’
थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव का कहना है कि ‘हो सकता है कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए शराब कारोबारी दूसरे राज्यों से शराब लाकर स्टॉक करना चाह रहे हैं, जिससे चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर बिक्री की जा सके। एक कंपनी की शराब की 29 पेटी बरामद की गई हैं, जिसमें हर पेटी में 12 -12 बोतल हैं। वहीं दूसरे कंपनी की शराब का 68 कार्टून बरामद किए गए हैं, जिसमें 3264 पीस हैं।बरामद किए गए सभी शराब की कीमत लगभग 6 लाख रुपये है।’