[Team Insider] लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। इस दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। आगामी बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र को सुदृढ़ बनाने के लिये कई नई तकनीक के साथ आपके विचारों का सम्मान करते हुए उन्हें भी शामिल किया जायेगा और स्वास्थ्य के क्षेत्र को मजबूत किया जायेगा। यह बातें स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आईपीएच सभागार नामकुम में आयोजित सबकी राय सबका बजट संगोष्ठी में उपस्थित झारखण्ड के चिकित्सकों और स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों से कहीं।
स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने के सुझाव और विचार
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गप्ता ने कहा कि अगामी बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए क्या-क्या कदम उठाये जाने चाहिये। किन-किन चीजों को शामिल किया जाये, ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। इसके लिए आपके सुझाव और विचारों को आमंत्रित किया गया है। सकारात्मक और बेहतर सुझावों और विचारों को अगामी बजट में तरजीह दी जायेगी।
आयुष्मान भारत को और अधिक बनाया जाएगा सरल
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत को और अधिक सरल बनाया जायेगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को लाभ मिले । उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रहे कार्यों की निगरानी के लिये एक मॉनिटरिंग कमिटी बनाई जायेगी ।
स्वास्थ्य सुविधाओं बेहतर बनाने की दिशा में किया जा रहा है कार्य
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक बेहतर कैसे बनाया जाये, सुविधायें बढ़ाने के लिए कौन-कौन से कदम उठाये जाये, इसे लेकर इस संगोष्ठी का आयोजन किया जा गया है। इसके माध्यम से आपके बहुमूल्य सुझावों को प्राप्त कर उसे अगामी बजट में शामिल किया जायेगा,ताकि उसके बेहतर परिणाम आयें और अधिक से अधिक लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिले।