[Team Insider] पूर्वी सिंहभूम जिला में इन दिनों हाथियों का आतंक जारी है। लगभग चार दर्जन हाथियों का झुंड पूरे इलाके में घूम रहा है।जिससे दहशत का माहौल बना हुआ है। हद तो तब हो गई है जब हाथियों के झुंड ने पूरे रेलवे स्टेशन को ही अपने कब्जे में ले लिया है।
हाथियों के कब्जे में रेलवे स्टेशन
सुनकर थोड़ा अटपटा जरूर लगेगा लेकिन इन दिनों कोकपड़ा रेलवे स्टेशन को अपने कब्जे में ले लिया है। 45 हाथी स्टेशन पर जमे हुए हैं, जिसके कारण स्टेशन में काम करने वाले रेलवे कर्मचारी स्टेशन छोड़कर भागने को मजबूर हो गए हैं। उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के जंगल से निकले हुए हाथी सैकड़ों एकड़ जमीन में लगी फसल को नष्ट कर चुके है।
स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल
हाथियों का तांडव देख आसपास के लोग परेशान हैं। लोगों ने वन विभाग को सूचना दी है। लेकिन वन विभाग के अधिकारी अभी तक इस मामले को लेकर कोई कार्यवाही नहीं कर पाए हैं। वैसे हाथी स्टेशन पर नुकसान तो नहीं पहुंचा रहे है। लेकिन स्टेशन पर जमा होने के कारण ना कोई यात्री आ रहा है और ना ही रेलवे का कोई कर्मचारी स्टेशन पर मौजूद है। जबकि यह रेलवे लाइन हावड़ा-मुंबई और हावड़ा-नई दिल्ली मेन लाइन है।